राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर फेसबुक पर अफवाह फैलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान जोधपुर के कुड़ी निवासी वीरेंद्र सारन के रूप में हुई। जोधपुर पुलिस ने वीरेंद्र को फेसबुक पर आनंदपाल के एनकाउंटर की सही जानकारी होने वाले उसके फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है
दरअसल, आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट से अफवाहों पर जमकर कंमेंट और विवाद हो रहे थे। फेसबुक पर वीरेंद्र सारन नाम से अकाउंट चलाने वाले आरोपी ने आनंदपाल के एनकाउंट से पहले सामान्य पोस्ट किए थे। बाद में दूसरे दिन एनकाउंटर की सूचना वाले फर्जी कंटेंट के साथ इन पोस्टों को एडिट कर दिया गया। इन पोस्ट को देखने वाले लोगों ने पुलिस पर सवालों की बौछार कर दी। हालांकि बाद में पुलिस कार्रवाई के साथ ही वीरेंद्र ने फेसबुक पर अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी।
https://www.youtube.com/watch?v=SG7kYBOmShQ