कॉमेडियन कपिल शर्मा शो के फैंस के लिए राहत की खबर है। इस शो पर चंदन प्रभाकर की वापसी हो गई है। दिलचस्प बात ये है कि चैनल ने इस शनिवार प्रसारित होने वाले कार्यक्रम का जो प्रोमो रिलीज किया है उसमें कपिल और चंदन अपने रीयल झगड़े पर ही एक दूसरे की खिंचाई करते दिख रहे हैं।
प्रोमों में दिखा है कि चंदू वापस आकर जब कपिल से मिलते हैं तो कपिल पूछते हैं, ‘कहा था तू?’ तो चंदन जवाब देते हैं, ‘सभी को पता था कि मैं ऑस्ट्रेलिया गया हुआ था।
https://www.youtube.com/watch?v=xf3sOSh5TyA
इसके बाद कपिल कहते हैं- ऑस्ट्रेलिया तो हम सब गए हुए थे तो मजाकिया लहजे में चंदन कहते हैं, ‘सारे वापस तो नहीं ना आए…’ आपको याद तो होगा ही कि ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान ही फ्लाइट में झगड़ा हुआ था और सुनील, असरगर, चंदन और सुगंधा ने कपिल के शो को छोड़ने का निर्णय लिया था।
आपको बता दें कि चंदन प्रभाकर 4 महीने के बाद शो में वापस आ गए हैं। कॉमेडियन कीकू शारदा ने ट्वीट कर चंदन की वापस आने पर अपनी खुशी का इज़हार किया है। कीकू शारदा ने चंदन की वापसी के मौके पर ट्वीट करते हुए लिखा है, ”अक्सर वही रिश्ते लाजवाब होते हैं जो जमाने से नहीं, अहसासों से बने होते हैं।