योगी सरकार की कैबिनेट में मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने क्षेत्र का विकास न करने वाले भाजपा-अपना दल विधायकों और सांसदों के मुंह पर कालिख पोत देने का जनता से आह्वान किया है।
प्रतापगढ़ के कोहडौर बाजार जनसभा में पट्टी से भाजपा विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने जनता से सवाल-जवाब में बोले, ‘कहा था कि वे मंगरौरा क्षेत्र का विकास करें। अगर अगले 15 दिन में ऐसा नहीं होता, तो लोग विश्वनाथगंज से अपना दल विधायक आरके वर्मा, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल विधायक संगमलाल गुप्ता और रानीगंज से भाजपा विधायक धीरज ओझा के मुंह पर कालिख पोत दें।
मंत्री जी ने ये भी ऐलान कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव वो प्रतापगढ़ सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे। जहां से फिलहाल एनडीए में सहयोगी अपना दल के संगम लाल गुप्ता विधायक हैं। योगी सरकार के मंत्री जी यहीं नहीं रुके। अपना दल के सांसद हरिबंश सिंह के लिए उनका कहना था कि कोहड़ौर क्षेत्र में उनकी जमानत तक नहीं बचेगी। योगी सरकार में मंत्री मोती सिंह के इस बयान के बाद पूरे प्रतापगढ़ क्षेत्र में सियासी खलबली मच गई।
आपको बता दें कि योगी सरकार के अभी सौ दिन ही पूरे हुए हैं, लेकिन योगी सरकार के मंत्रियों का यह हाल है। योगी सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष भले ही कमज़ोर हो, लेकिन जिस तरह उनके मंत्री अपने ही विधायकों के ख़िलाफ़ बयान दे रहे हैं, उससे साफ़ है कि अगर समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया तो पार्टी और सहयोगी दलों के विधायक सरकार में मंत्री से दो-दो हाथ करते सड़क पर नज़र आएंगे।