भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के अलीबाग वाले आलीशान बंगले को आज ध्वस्त कर दिया गया है। इस बंगले को ध्वस्त करने के लिए उसमें 100 जगह विस्फोटक लगाए गए थे। अलीबाग के किहिम बीच के किनारे लगभग 30 हजार स्क्वायर फुट में बने रूपन्या नाम के नीरव मोदी के इस बंगले की कीमत करीब 100 करोड़ रुपये थी।
खबरों के मुताबिक, बंगले में डायनामाइट लगाने के लिए पिलरों में छेद किए गए। मंगलवार को इस बंगले को तोड़ने का काम शुरू हो गया था। सबसे पहले उन ढांचों को गिराया गया था जिनमें शीशे लगे थे। बंगले में लगे शीशों को इसलिए हटाया गया क्योंकि विस्फोटक के बाद यदि शीशे उड़कर पास के बंगलों में गिरते तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता था।
करोड़ों की ठगी के पैसे से खड़े किए इस आलीशान बंगले में नीरव मोदी बड़ी-बड़ी पार्टियां आयोजित करता था और लोगों को अपनी संपत्ति के बल पर झांसे में लेता था। जिसे बॉम्बे हाईकोर्ट ने अवैध करार देते हुए तोड़ने का आदेश दे दिया। नीरव मोदी करीब 13,700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी है। घोटाला उजागर होने के बाद नीरव मोदी के कई ठिकानों पर छापे पड़े और उसकी संपत्ति सीज की गई थी।
#WATCH Maharashtra: PNB Scam accused Nirav Modi's bungalow in Alibag, Raigad district demolished by authorities. pic.twitter.com/ngrJstNjoa
— ANI (@ANI) March 8, 2019