शाहरुख खान के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ का स्टेज पूरी तरह तैयार था। वह अपनी अगली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए शुक्रवार को इस सेट पर पहुंचे थे। शाहरुख के अलावा फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली भी इस एपिसोड की शूटिंग के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे लेकिन इसकी शूटिंग नहीं हो सकी क्योंकि कपिल शर्मा की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
दरअसल पिछले काफी समय से कमीडियन कपिल शर्मा की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। शुक्रवार को कपिल शर्मा बैकस्टेज पर बेहोश हो गए। जिसकी वजह से शूटिंग नहीं हो सकी। इसके बाद शाहरुख भी एपिसोड की शूटिंग किए बिना ही वापस लौट गए।
सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार थे लेकिन कपिल शर्मा शूटिंग कर पाने की हालत में नहीं थे। वह जब स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे तो उन्हें बेचैनी की शिकायत थी। बता दें कि कुछ समय पहले भी कपिल शर्मा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। तब उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और लो शुगर की समस्या थी।
https://www.youtube.com/watch?v=OgYlAu4SG2s