Mahindra XUV 3XO: भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी ने महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी लेटेस्ट और दमदार XUV 3XO को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपए से शुरू होती हैछ कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की महिंद्रा xuv300 3XO असाधारण डिजाइन, प्रीमियर इंटीरियर, आधुनिक तकनीक, बेजोड़ सुरक्षा और रोमांचक प्रदर्शन के साथ आती है। xuv300 3XO में 35 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।
सेफ्टी फीचर्स –
जिसमें 6 एयरबैग भी शामिल है, जो फोर डिस्क ब्रेक हॉल और डीसेंट कंट्रोल के साथ एसपी सेगमेंट, फर्स्ट स्काई रूफ, सेफ्टी के लिए सेगमेंट फर्स्ट लेवल, बेहतर सवारी और हैंडलिंग के लिए एमटीवीसीएल तकनीक, 360 सराउंड व्यू और ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग श्रेणी में प्रथम पैनल पैनोरमिक सनरूफ, इंटेलीजेंस एड्रेनोक्स टेक्नोलॉजी 300nm टार्क के साथ बेस्ट इन क्लास परफॉर्मेंस, बेस्ट इन क्लास 23.7 डिग्री की फॉरवर्ड विजिबिलिटी मिलती है।

कार की बुकिंग-
इस कार की बुकिंग की बात की जाए तो कस्टमर के लिए महिंद्रा xuv 3XO की बुकिंग 15 मई 2024 से ऑनलाइन और साथ ही महिंद्रा डीलरशिप पर भी शुरू हो रही है। XUV 3XO की डिलीवरी 26 मई 2024 से शुरू होगी। इसके फाचर्स की बात की जाए तो हर्मन ऑडियो के 7 स्पीकर मिल रहे हैं, जिससे कि कस्टमर को म्यूजिक बेहतरीन फील मिलेगी।
ये भी पढ़ें- क्या सेक्स स्कैंडल आरोपी पूर्व पीएम का पोता JDS से होगा सस्पेंड? जेडीएस में मचा घमासान
पैरानॉमिक स्काई रूफ-
कार में Adrenox Connect टेक्नोलॉजी मिलेगी। जिससे टेंपरेचर कंट्रोल करने में आसानी होगी, कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट पहली कार होगी, जिसमें सबसे बड़ी पैरानॉमिक स्काई रूफ दी जा रही है। नई कार में स्ट्राइकिंग एलइडी डीआरएल मिलेंगे, जो कार को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं। कार में कनेक्ट टेल लैंप के साथ लेयर्ड स्पोक एलॉय व्हील्स भी दिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Swiggy को एक आइसक्रीम के चुकाने पड़े 5,000 रुपए, कस्टमर ने कोर्ट में..