दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना आगे निकलने की होड़ में हुई। हादसा इतना भयानक था कि पीछे से टक्कर मारने वाली कार सड़क से 20 फीट दूर नाले में जा गिरी। सीसीटीवी में कैद तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी जबरदस्त थी।
दरअसल एक्सीडेंट उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार से चल रही मारुति ईको, लैंबोर्गिनी और स्विफ्ट डिजायर में आगे निकालने की होड़ मची थी। लैंबोर्गिनी कार ने आगे निकालने की कोशिश की, जिससे स्विफ्ट डिजायर कार तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित हो गई। लैंबोर्गिनी कार ओवरटेक करने की कोशिश में साथ चल रही मारुति ईको से टकरा गई।
गाड़ियों की रफ्तार तेज होने के कारण मारुति ईको कार कई पलटी खाने के बाद हाईवे से सटे नाले में जा गिरी। इस घटना में मारुति ईको चला रहा युवक बुरी तरह फंस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गाड़ी से निकालकर और जेपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइवर मोहनीश खान को हिरासत में लेकर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=k77z3-jxlj8