भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच का फैसला आज हो जाएगा। जिसके लिए मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेड ऑफिस में एडवाइजरी कमेटी के मेंबर सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण पहुंचे जबकि सचिन तेंडुलकर लंदन में होने के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
वहीं कोच के लिए इंटरव्यू देने सबसे पहले विरेंद्र सहवाग पहुंचे। भले ही रवि शास्त्री कप्तान की पसंद के कारण कोच पद के सबसे मजबूत दावेदार हों पर सहवाग उन्हें कडी चुनैती दे रहे हैं। सहवाग अपने अलग अंदाज में काला चश्मा लगा मुस्कुराते हुए इंटरव्यू के लिए पहुंचे। अगर सहवाग कोच बनते हैं तो बीसीसीआई के लिए उनका अलग और बेबाक अंदाज सबसे बडी चुनौती होगा। माना ये भी जा रहा है कि अगर सहवाग भारतीय टीम के कोच चुने जाते हैं तो बीसीसीआई उन्हें जबान पर लगाम लगाने को कह सकती है।
नए कोच से दो साल का एग्रिमेंट किया जाएगा, जो 2019 वर्ल्ड कप तक के लिए होगा। बता दें कि अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद यह पोस्ट खाली हुई थी। पहले कुंबले ने भी अप्लाई किया था, लेकिन बाद में उन्होंने एक लेटर में कप्तान विराट कोहली के साथ रिश्तों में खटास जाहिर कर खुद को इस दौड़ से हटा लिया था। बोर्ड ने इसके बाद अप्लाई करने की तारीख 9 जुलाई तक बढ़ा दी थी।
https://www.youtube.com/watch?v=itDD_4vICL0