अपने बयानों और अपने कर्मों की वजह से हमेशा विवादों में रहने वाले स्वामी ओम की जंतर मंतर पर जमकर पिटाई हुई।
दिल्ली के जंतर मंतर पर नेशनल पैंथर पार्टी अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर सोमवार को हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रही थी। इसी दौरान स्वामी ओम भी अपने साथी मुकेश जैन के साथ पहुंच गए। बताया जा रहा है कि वे बिना बुलावे के यहां आए थे।
जहां प्रदर्शन के दौरान कुछ महिलाओं ने स्वामी ओम को वहां देखकर विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि, भीड़ से घिरे स्वामी ओम भागने लगे, लेकिन एक महिला ने स्वामी ओम को तमाचा जड़ दिया। वहीं, स्वामी ओम के सहयोगी मुकेश जैन बीच-बचाव करने आए तो उनकी भी पिटाई हो गई।
मुकेश जैन ने एक महिला पर भी हाथ उठाया। इससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। बताया जा रहा है कि इससे नाराज लोगों ने मुकेश जैन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
वहीं, भीड़ को देख स्वामी ओम ने कुर्सी आगे कर ली, लेकिन इस बीच मुकेश जैन ने लोगों पर कुर्सी फेंक कर उनका गुस्सा और भड़का दिया। वहीं, पुलिस ने बड़ी मुश्किल से स्वामी ओम और उनकी सहयोगी मुकेश जैन को बचाया।
https://www.youtube.com/watch?v=TjdtWa3t2b0