फरीदाबाद के नीलम चौक पर शुक्रवार को देर रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के लोगों में जमकर लात घूंसे चले। मारपीट में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल हुए लोगों को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। झगड़े की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
दरअसल, नीलम चौक पर दीपक फोटो स्टूडियो में शुक्रवार देर रात अचानक कुछ युवक अंदर घुस आए। आरोपी पक्ष ने कहासुनी के बाद वहां मौजूद लोगों से मारपीट शुरू कर दी। पिटाई होते देख दूसरे पक्ष के लोग भी लात घूंसे मारने लगे। कुछ लोगों ने झगड़ा रुकवाने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी उन्हें भी पिटने लगे। हालांकि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
https://www.youtube.com/watch?v=udveB6ZU2Mk