जयपुर में दो बदमाशों ने गुरुवार को यूको बैंक को लूट लिया। बदमाश बैंक खुलते ही वहां पहुंच गए और पिस्तौल की नोक पर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर के जेवर भी लूट लिए। बदमाश पौन घंटे तक बैंक में रहे।
दरअसल जयपुर के आदर्शनगर में एसी मार्केट में यूको बैंक की शाखा सुबह खुली ही थी। सफाई कर्मी बैंक में सफाई कर रहे थे और बैंक कर्मचारी बैंक में पहुंचे भी नहीं थे। कि दो बदमाश बैंक में घुसकर सफाईकर्मी को बंधक बना लेते। इसके कुछ मिनटों बाद पहुंची बैंक मैनेजर रजनी भार्गव को भी बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर बंधक बना लिया। इसी तरह बदमाश धीरे धीरे बैंक में आने वाले सभी लोगों को बंधक बनाते गए।
बदमाशों ने बैंक मैनेजर से सेफ से रुपए निकालने को कहा। सेफ में दो चाबियां लगती थीं। एक चाबी रजनी के पास तो दूसरी एक अन्य कर्मचारी के पास थी। उस कर्मचारी के वहां आते ही बदमाशों ने उनसे सेफ खुलवाया और 15 लाख रुपए निकाल लिए। बदमाशों ने महिला बैंक मैनेजर से भी अभद्रता की। इसके बाद बदमाश सफाईकर्मी की बाइक लेकर चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
https://www.youtube.com/watch?v=ElHorsfZguA