दिल्ली के सरकारी स्कूल में एक 10वीं की छात्रा के बच्ची को जन्म देने का मामला सामने आया है। छात्रा ने स्कूल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया। मामले का खुलासा होने पर पता चला कि पड़ोस में रहने वाला ऑटो चालक उसके साथ पिछले काफी वक्त से रेप कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
डीसीपी मिलिंद डुंबरे के अनुसार, उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से इस बारे में पता चला। बिहार निवासी आरोपी ऑटो ड्राइवर अब्दुल गफ्फार ने 4-5 बार पीड़िता से रेप किया है। वह पीड़िता को रुपये-पैसों का लालच देता था। पीड़िता ने बीते 20 जुलाई को स्कूल के बाथरूम में बच्ची को जन्म दिया। उस दिन पीड़िता परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी।
डीसीपी डुंबरे ने आगे बताया कि पीड़िता के परिजनों को भी उसके प्रेग्नेंट होने के बारे में पता नहीं चला। परिजनों की मानें तो उन्हें लगा था कि गैस या किसी अन्य बीमारी की वजह से पीड़िता का पेट फूल रहा है। जब पीड़िता का पेट फूलने लगा तो आरोपी ने उसे अबॉर्शन पिला दी। जिसकी वजह से उसे स्कूल में प्री-मेच्योर डिलिवरी हो गई।
नाबालिग मां और उसकी बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत सामान्य है। पीड़िता के खुलासे के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी की अगुवाई में टीम बनाई गई। जिसके बाद फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।