शुक्रवार को मुंबई के अंधेरी वार्ड के ऑफिसर की उनके ही ऑफिस में घुसकर कुछ हॉकरों ने बुरी तरह से पिटाई कर दी। जिसके बाद पुलिस ने हमला करने वाले हॉकरों को अरेस्ट कर लिया। इस घटना के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।
अंधेरी पुलिस के मुताबिक, वार्ड ऑफिसर देवेंद्र जैन को कुछ हॉकर्स ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। सभी हमलावरों को आईपीसी की तीन धाराओं के तहत अरेस्ट कर लिया गया है।
वहीं हॉकर्स का कहना है कि, देवेंद्र जैन हाथ में जहर की बोतल लेकर घूम रहे थे और फूटपाथ पर लगी खाने की दुकानों में जहर मिला देते थे। इस बात से नाराज हॉकर्स शुक्रवार को जैन के ऑफिस में पहुंचे और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
मामला बढ़ता देख किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई हॉकर्स को अरेस्ट कर लिया। जैन पर हमला करने वालों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस ने सभी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने सभी को जमानत पर रिहा कर दिया।
बता दें कि आज भी बीएमसी ने इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था। फेरीवाले देवेंद्र को दफ्तर से निकाल सड़क पर घसीटते हुए ले आये। मगर वक्त रहते वहां पुलिस पहुंची और किसी तरह उन्हें बचाया जा सका। ये मामले इस कदर बिगड़ गया था कि हॉकर्स को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
https://www.youtube.com/watch?v=ejuZdtGKqCA