बॉलीवुड में जब भी ‘सिंघम’ की बात होती है तो सबकी जुबान पर अक्सर एक ही नाम आता है और यह नाम और किसी का नहीं बल्कि अजय देवगन का है, लेकिन अब बॉलीवुड के एक्टर सनी देओल भी ‘सिंघम’ बनने वाले हैं।
दरअसल, एक अखबार में छपी खबर के अनुसार जल्द ही सनी देओल साउथ की फिल्म ‘सिंघम 3’ के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन रवि चंद्रन करेंगे और रवि चंद्रन ने फिल्म के लिए सनी देओल को साइन कर लिया है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरु कर दी जाएगी।
साउथ की फिल्म ‘सिंघम 3’ में सूर्या ने लीड रोल निभाया था और फिल्म में एक्ट्रेस श्रुती हासन और अनुष्का शेट्टी थी। अब हिंदी में बन रही फिल्म को जयंतीलाल गढ़ा प्रड्यूस कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म के साथ रवि चंद्रन बॉलीवुड में एक डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं।
इससे पहले रवि ‘गजनी’, ‘माय नेम इज खान’, ‘ओके जानू’ जैसी फिल्मों की सिनेमेटोग्राफी कर चुके हैं। सनी देओल ने इस फिल्म के लिए ‘सिंघम 3’ को देखते ही हां कर दी और फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए। फिल्म में सनी एक पुलिस का किरदार निभाएंगे जो एक बहुत बड़ी क्रिमिनिल गैंग का खात्मा करता है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू कर दी जाएगी।
फिलहाल फिल्म की हिंदी स्क्रिप्टिंग पर काम चल रहा है और कास्टिंग का भी काम चल रहा है। ख़ास बात यह है कि इस फिल्म में विलन की भूमिका में ठाकुर अनुप सिंह ही होंगे, जिन्होंने साउथ की ‘सिंघम 3’ में भी विलन का किरदार निभाया था।