राजधानी दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। एयरपोर्ट पर इथोपिया एयरलाइंस के एक विमान की पंखुड़ी एअर इंडिया के एक विमान की पंखुड़ी से टकरा गईं।
यह घटना मंगलवार की रात हुई जब इथोपिया एयरलाइंस का विमान उड़ान भरने के लिए पीछे हो रहा था जहाँ एअर इंडिया का एयरबस ए320 विमान वहां खड़ा हुआ था।
इथोपिया एयरलाइंस का विमान पीछे होने के दौरान पायलट ने ध्यान नहीं दिया और दोनों विमानों की पंखुड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। इथोपिया एयरलाइंस के विमान को अस्थाई रूप से उड़ान भरने से रोका गया है। एअर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया इथोपियाई एयरलाइंस से इस घटना से हुए नुकसान का दावा करेगी।
https://www.youtube.com/watch?v=TXxx-aPXi6g