पंजाब पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मामला पंजाब के लुधियाना का है। जहां पंजाब पुलिस के कई जवान जाम छलकाते हुए कैमरे में कैद हो गए। ऑन डयूटी पर पुलिसकर्मी गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखकर शराब पीने का मजा ले रहे हैं। साथ ही पुलिसकर्मियों ने खाने-पीने का पूरा इंतजाम भी कर रखा है। कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पुलिस का ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी पर पुलिस की गाड़ी के बोनट पर शराब पीते नजर आ रहे है। शराब पीने से पहले यह पुलिसकर्मी दाएं बाएं यह देख रहे है कि उन्हें कोई देख तो नहीं रहा लेकिन उन्हें ये अंदाजा नहीं कि उनके सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी पूरी करतूत कैद हो रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई। पुलिस आधिकारी के अनुसार, वीडियों में पुलिसकर्मियों के चेहरों की पहचान नहीं पाई है। पहचान होने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=OA1YHGvODck