एक सुपरस्टार और फैन के बीच क्या रिश्ता होता है, यह तो उन दोनों से बेहतर कोई नहीं समझ सकता। कुछ ऐसी ही इक्वेशन गुरुवार को कोच्चि में बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी और उनके फैन के बीच देखने को मिला।
दरअसल सनी लियोनी एक मोबाइल स्टोर का उद्घाटन करने कोच्चि पहुंची थी। एयरपोर्ट से प्रोग्राम की जगह पर पहुंचने से पहले उनके फैन्स ने उनकी गाड़ी को इस कदर घेर लिया कि उनकी गाड़ी को रेंग-रेंगकर आगे बढ़ना पड़ रहा था। सनी ने ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर इसकी जानकारी दी। सनी ने लिखा, ‘मेरी कार सचमुच प्यार के समुद्र के बीच में है! थैंक्स’।
बता दें कि सनी जल्द ही दो फिल्मों में आइटम नंबर्स पर अपने डांस से लोगों को अपना दीवाना बनाती नजर आएंगी। सनी लियोनी अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहों’ में इमरान के साथ थिरकतीं नजर आएंगीं, वहीं सजंय दत्त की कमबैक फिल्म ‘भूमि’ में भी एक आइटम नंबर करेंगी।
https://www.youtube.com/watch?v=DFnZYiqlf9w