सीएम योगी के आदेश के बावजूद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक आपने रिश्वत का खेल थानों, चौकियों से बाहर देखा होगा, लेकिन अब थाने में भी खुलेआम रिश्वत ली जा रही है।
ऐसा ही एक वीडियो आगरा के थाना मलपुरा से सामने आया। जहां दरोगा थाने में बैठकर एक बुजुर्ग से खुलेआम रिश्वत लेते हुए साफ दिखाई पड़ रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल आगरा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों पक्षों से राजनामी कराया। जिसमें पुलिस ने एक पक्ष को छोड़ दिया और दूसरे पक्ष के लोगों को छोड़ने के नाम पर 12 हजार रुपये की मांग करने लगे। वहीं बुजुर्ग पैसे कम कराने का प्रयास कर रहा था, लेकिन दरोगा है कि मानता ही नहीं। वीडियो के वायरल होने के बाद यूपी पुलिस कार्यप्रणाली पर सवालिए निशान खड़े हो गए।
https://www.youtube.com/watch?v=CfvZJAk1uXA