कहते है कि बन्दर और कुत्ते में कभी दोस्ती नहीं हो सकती, दोनों एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना स्टेशन पर एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला। जो लोगों की बातों को झूठ साबित कर सकता है।
आप बन्दर और कुत्ते के बीच प्यार को देखकर अंदाजा नहीं लगा सकते है कि इनकी दोस्ती कितनी गहरी होगी लेकिन कुछ लोगों को इनकी दोस्ती रास नहीं आई और वो उनकी दोस्ती के दुश्मन बन बैठे।
दरअसल स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बन्दर द्वारा परेशान करने का हवाला देकर वन विभाग टीम को सूचना दें दी। जिसके बाद वन विभाग टीम ने बन्दर को पकड़ने की कई कोशिशें की, लेकिन बन्दर उनके पिंजरे में नहीं आया। आखिर में वन विभाग की टीम ने कुत्ते को मोहरा बनाकर बंदर को पिंजरे में कैद कर लिया। बंदर वन विभाग के चंगुल में फंस तो गया लेकिन जाते जाते दोस्ती की मिसाल दे गया।
https://www.youtube.com/watch?v=RtzJ_A1eSUY