बॉलीवुड की दुनिया जितनी चमकदार है, उतनी ही भावनात्मक भी। यहां हर मुस्कान के पीछे कई बार एक अधूरी कहानी छुपी होती है। ऐसी ही एक कहानी है करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की। एक वक्त था जब ये दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब थे। ऑन-स्क्रीन ही नहीं, ऑफ-स्क्रीन भी इनकी केमिस्ट्री चर्चा में रही। लेकिन यह रिश्ता, जो कभी शादी तक पहुंचने वाला था, समय, हालात और पारिवारिक मतभेदों के चलते अधूरा रह गया।
मोहब्बत के बीच में आ गया करियर और परिवार
90 के दशक में करिश्मा कपूर का नाम कई सितारों के साथ जुड़ा, लेकिन अक्षय खन्ना के साथ उनका रिश्ता सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहा। रिपोर्ट्स की मानें तो रणधीर कपूर इस रिश्ते के लिए तैयार थे, लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था।
बबीता नहीं चाहती थीं कि करिश्मा अपने करियर के पीक पर शादी करें। साथ ही अक्षय खन्ना की पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर भी उन्हें संदेह था। इन वजहों से यह रिश्ता टूट गया और दोनों की राहें अलग हो गईं।
संजय कपूर से शादी
29 सितंबर 2003 को करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली। यह शादी मुंबई के एक गुरुद्वारे में हुई, और इसके बाद कृष्णा राज बंगले में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन हुआ।
सबकी नज़रों में एक चेहरा खास था — अक्षय खन्ना। वह इस शादी में न सिर्फ शरीक हुए, बल्कि उन्होंने करिश्मा को शालीनता के साथ शुभकामनाएं दीं।
वह एक पल दिल में बस गया
सोशल मीडिया पर वायरल एक पुराने वीडियो में देखा गया कि गुलाबी लहंगे में सजी करिश्मा से मिलते हुए अक्षय खन्ना ने उनका हाथ थामकर आदरपूर्वक चूमा। इस पल में ना कोई शिकवा था, ना कोई शिकायत — सिर्फ एक अधूरी मोहब्बत की तसल्लीभरी विदाई थी।
उस मौके पर अक्षय के साथ उनके भाई राहुल खन्ना और मां गीतांजलि खन्ना भी मौजूद थीं। ये दृश्य दिखाता है कि भले ही रिश्ता न चला, पर इज्जत और अपनापन हमेशा कायम रहा।
एक रिश्ता जो टूटकर भी जुड़ा रहा
समय के साथ करिश्मा और संजय कपूर का रिश्ता भी ज्यादा लंबा नहीं चला। दोनों ने 2016 में तलाक ले लिया। लेकिन करिश्मा और अक्षय की कहानी, भले ही अधूरी रही, पर उसमें कड़वाहट नहीं थी।
करिश्मा अक्सर अक्षय को एक “बेहतरीन इंसान और दोस्त” के रूप में देखती रहीं। वहीं अक्षय खन्ना ने भी कभी इस रिश्ते पर कोई नकारात्मक टिप्पणी नहीं की।
ये भी पढ़ें : Kajol का खुलासा: बेटी नीसा से डाइनिंग टेबल वॉर!