डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद डेरा समर्थक हिंसा पर उतारु हो गए हैं। पंचकूला में हिंसा में 3 लोगों की मौत की भी खबर सामने आई। उपद्रवियों ने पंजाब के मलोर रेलवे स्टेशन पर आगजनी की है। वहीं मनसा में दो गाड़ियों को फूंके जाने की खबर है।
वहीं पंचकूला सीबीआई कोर्ट के बाहर उपद्रवियों ने मीडिया पर हमला कर दिया। आजतक और एनडीटीवी की ओवी वैन को को आग के हवाले कर दिया गया है। पंचकूला में आर्मी ने अपनी पोजिशन ले ली है। ओपन फायर की भी खबर है। पहले आंसू गैस के गोलों के जरिए स्थित को काबू करने की कोशिश की गई थी।
पंचकूला में ही 100 से अधिक गाड़ियों को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया है। वहीं पंजाब के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंचकूला में लोग अपने घरों में दुबक गए है।
https://www.youtube.com/watch?v=6MXKtlM1IHQ