2 अप्रैल को दलित संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के खिलाफ आज देशभर में कई संगठनों फिर से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का असर बिहार में देखने को मिल रहा है। यहां आरा में दो समुदायों के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं और घटनास्थल पर गोलियों की आवाज सुनी गईं। यहां प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन को भी रोक दिया। वहीं, मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना में ऐहतियातन सख्ती बरती जा रही है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा है। गृह मंत्रालय ने राज्यों को भारत बंद के संबंध में परामर्श जारी करते हुए कहा है कि अगर किसी इलाके में हिंसा हुई, तो इसके लिए वहां के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। यानि हिंसा होने के लिहाज से उन पर गाज गिरनी तय है। मंत्रालय ने एडवाइजरी में यह भी कहा है कि कुछ समूहों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाएं।