यूपी के आगरा में एक महिला ने एक पुलिसकर्मी को चप्पलों से पीटने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी भी महिला पर शांत नहीं रहा, वो भी महिला पर बरस पड़ा। वहीं लोगों की भीड़ तमाश देखने के लिए जमा हो गई। न तो महिला पुलिसकर्मी के मुकाबले कम पड़ रही थी और ना ही सिपाही। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने इस मामले को शांत कराया।
मामला थाना ताजगंज के ताज व्यू चौराहे का है। जहां एक महिला ने वर्दीधारी सिपाही पर जमकर चप्पल बरसाईं। बदले में सिपाही ने भी महिला के साथ खूब हाथापाई की। सिपाही और महिला का झगड़ा देखने वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद लोगों ने सिपाही और महिला के झगड़े को कैमरे में कैद कर लिया। बताया जा रहा है कि ताज व्यू चौराहे पर सिपाही और महिला में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद ये सारा उत्पाद मचा।
वहीं महिला सिपाही पर आरोप लगा रही थी कि उसने उसके चार बच्चों को कोख में ही गिरवा दिया है और खुद मजे से रह रहा है। महिला और सिपाही की कहासुनी इतनी अधिक हो गई, कि महिला ने बीच चौराहे पर अपनी चप्पल से सिपाही को पीटना शुरू कर दिया और सिपाही ने भी अपने बचाव में महिला पर चांटे लगाने शुरु कर दिए।
झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस के अन्य जवान भी घटना स्थल पर पहुंच गए। मौके पर वीडियो बना रहे लोगों को रोकने के साथ ही पूरे मामले को रफादफा करने के लिए सिपाही को वहां से ले गए। बरहाल पुलिस के आलाधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं, लेकिन महिला और सिपाही के झगड़े का ये वीडियो सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=RbD06S66pcY