शुक्रवार को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और उससे जुड़े अन्य इलाकों में डेरा समर्थकों ने लोगों के घरों में घुसकर खूब उपद्रव मचाया।
इस मामले में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें डेरा समर्थक लोगों के घरों में घुसकर तांडव मचाते साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ डेरा समर्थक हथियारों के साथ पंचकूला में लोगों के घरों में जबर्दस्ती गेट तोड़कर घर में घुस गए और तोड़फोड़ कर बवाल काटा। तांडव मचाने वाले हमलावरों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ है।
गौरतलब है कि राम रहीम को कोर्ट की ओर से दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में लगातार हिंसा की घटनाएं घट रही हैं, जिसके चलते 35 लोग की मौत और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=1dfeFD5CoN8