पंजाब के अमृतसर में रेलवे स्टेशन के सामने बने ढाबे में थाना सिविल लाइन की पुलिस गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां पुलिस कर्मियों ने ढाबा मालिक के बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसकी पगड़ी उतार दी और घसीटते हुए दुकान से बाहर ले गए।
हालांकि पुलिस का तर्क है कि वे लोग ढाबे बंद करवा रहे थे। क्योंकि रात को 11 बजे के बाद ढाबे खोलने की मनाही है। जिसके बाद देर रात को ढाबा मालिकों से पुलिस वालों ने माफी मांगी और मामले को सुलझाया। पूरी वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
दरअसल पुलिस विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए है कि रात 11 बजे के बाद ढाबे या अन्य खाने-पीने वाली दुकानें खोल कर न रखी जाएं, क्योंकि रेलवे स्टेशन के सामने से देर रात तक जम्मू, दिल्ली और अन्य बसें जाती हैं। स्टेशन पर पूरी रात ट्रेनों का आवगमन रहता है। इसी के तहत रात 11 बजे के बाद पुलिस टीम रेलवे स्टेशन की तरफ ढ़ाबे को बंद कराने गई। इसी दौरान पुलिस कर्मियों की ढाबा चालकों के साथ बंद करने को लेकर बहस शुरु हो गई।
https://www.youtube.com/watch?v=tWLh6-HchPA