टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन सुरेश रैना एक दुर्घटना का शिकार होने सले बाल-बाल बच गए हैं। दरअसल टीम से बाहर चल रहे रैना दिल्ली से कानपुर जा रहे थे, तभी उनकी कार का टायर फट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटावा की फ्रेंड्स कॉलोनी के पास उनके कार का टायर फटा। हादसे के बाद पुलिस ने दूसरी कार से उन्हें कानपुर भेजा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरेश रैना अपनी रेंज रोवर कार में दिल्ली से कानपुर के ग्रीन पार्क में 13 सितंबर को होने वाले क्रिकेट मैच में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। आगरा-कानपुर हाईवे पर फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में कार का पिछला टायर फट गया। टायर फटने होने के बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रैना को दूसरी कार में कानपुर भिजवाया।
आपको बता दें कि रैना दलीप ट्रॉफी में इंडिया ब्लू के कप्तान हैं और पिछले कुछ दिनों से सचिन तेंदुलकर से दिल्ली में ट्रेनिंग भी ले रहे थे। खराब फॉर्म के चलते रैना को श्रीलंका के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में जगह नहीं मिली। दस्तक इंडिया की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/watch?v=fXScHGz46ng