दिल्ली से सटे फरीदाबाद जिले के पलवली गांव में रविवार की रात चुनावी रंजिश में आतंक का खौफनाक खेल देखने को मिला। यहां एक घर के अंदर घुसकर बदमाशों ने 5 लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद सहित10 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस वारदात की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, डॉ. हनीफ कुरैशी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस वारदात के शिकार पलवली गांव के श्रीचंद के परिवार के लोग हैं। इस परिवार का गांव की सरपंच के परिजनों के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी।
आरोप है कि रविवार की रात करीब 9.30 बजे गांव की सरपंच के पति बिल्लू और उसके साथी श्रीचंद के घर में घुसे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ कई नेता घटनास्थल पर पहुंच गए। गांव में पुलिस बल तैनात है।
https://www.youtube.com/watch?v=gQ-zZAgpyKU