दिल्ली में रहने वाली मंजीत चानू जब अपने दोस्तों के साथ आगरा घूमने का प्लान बना रही थी तो उसने कभी नहीं सोचा था कि अपने देश में ही उसे विदेशी घोषित कर दिया जाएगा। दरअसल, मंजीत चानू पिछले हफ्ते अपने दोस्तों के साथ आगरा के एतमाद उद दौला मकबरे में घूमने गई, तो वहां तैनात सुरक्षागार्ड ने उसे वहां एंट्री नहीं दी।
सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि वह एक विदेशी महिला है और उसे इस टिकट के आधार पर मकबरे में एंट्री नहीं दी जा सकती है। आपको बता दें कि एतमाद उद दौला के मकबरे को बेबी ताज भी कहा जाता है। जब मंजीत चानू ने कहा कि वो भी एक आम भारतीय है तो सुरक्षा गार्ड ने उससे आई कार्ड मांगा। लगभग आधा घंटे तक दोनों के बीच बहस होने के बाद मंजीत ने जब कई लोगों से बात की तो आखिरकार उसे अंदर घूसने दिया। मंजीत ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी फेसबुक आई-डी पर डाल दिया। इस घटना पर लोगों ने काफी हैरानी जताई है।
मंजीत चानू ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उसने कई बार पूर्वोत्तर के लोगों के साथ रंगभेद की घटनाएं सुनी थी, लेकिन दिल्ली में उन्हें ऐसा कभी व्यक्तिगत रुप से महसूस नहीं किया था। मंजीत ने कहा कि गोवा और बेंगलुरु में उसने रंगभेद की खबरें कई बार सुनी थी। मंजीत ने कहा कि वह दिल्ली से आगरा कई बार आई थी, लेकिन इस तरह का भेदभाव उसने कभी नहीं देखा था।
https://www.youtube.com/watch?v=dSgjrxKfl00