एनडीटीवी इंडिया के पत्रकार रवीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम खुला खत लिखा है और उनसे पूछा है कि क्या आप सचमुच मेरी नौकरी लेने वाले हैं? ओर मेरी वजह से बाकि साथी लोग अब सडक पर आने वाले हैं। रवीश ने लिखा है कि मैनें एक वेबसाईट पर पढा है कि हिंदुस्तान टाईम्स के संपादक बॉबी घोष को आपकी नपसंदी के चलते चलता कर दिया गया। लोग कह रहे हैं कि अगला नंबर मेरा है, ऐसा है क्या ?
ये पत्र रवीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा है। इसमें पीएम से कई तीखे सवाल पूछे गए हैं। पत्र में रवीश ने लिखा है कि सोशल मीडिया के मंचों पर भाषाई शालीनता कुचली जा रही है। इसमें आपके (पीएम मोदी) नेतृत्व में चलने वाले संगठन के सदस्यों, समर्थकों के अलावा विरोधियों के संगठन और सदस्य भी शामिल हैं। दुख की बात है कि अभद्र भाषा और धमकी देने वाले कुछ लोगों को आप ट्वीटर पर फोलो करते हैं। सार्वजनिक रूप से उजागर होने, विवाद होने के बाद भी फोलो करते हैं। भारत के प्रधानमंत्री की सोहबत में ऐसे लोग हों, यह न तो आपको शोभा देता है और न ही आपके पद की गरिमा को।
जाहिर है रवीश कुमार के इस पत्र पर अब सोशल मीडिया पर तूफान आना तय है।
https://www.youtube.com/watch?v=Y9U9ThOiCJA&t=3s