Elvish Yadav: हाल ही में ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए एलविश यादव की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया है। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर के साथ ही उनके दोस्त सिंगर भी फैज़लपुरिया भी इस मामले में शामिल है। उनके खिलाफ ईडी ने बड़ा एक्शन लिया है। इसके साथ ही एलविश यादव लंबे समय से ईडी के निशाने पर हैं। बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद एलविश यादव रेव पार्टी में सांपों के शहर सप्लाई करने के आरोप में जेल गए थे। इसके अलावा उनके खिलाफ मनी लन्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया गया है और अब उनकी संपत्ति को जप्त कर दिया गया है।
बयान दर्ज-
इस मामले में कुछ दिन पहले ही ईडी ने एल्विश और फैज़लपुरिया से पूछताछ के लिए उन्हें दफ्तर बुलाकर बयान दर्ज करवाया था। एलविश यादव पर यह आरोप है, की उन्होंने गलत तरीके से पैसे कमाकर इन संपत्तियों को खरीदा है और इसमें फैज़लपुरिया ने भी उनका साथ दिया। इससे पहले नोएडा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने उनके खिलाफ जान शुरू कर दी।
1200 पन्नों की चीर्जशीट फाइल-
एलविश यादव को 17 मार्च को नोएडा पुलिस गिरफ्तार करने आए थे। पांच दिनों तक जेल में रहे। उन पर वन्य जीव संरक्षण और नारकोटिक ड्रग्स एवं साइको ट्रॉपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। हालांकि बाद में उन पर लगी धाराओं में से कुछ को हटा दिया गया। एलविश यादव के खिलाफ 1200 पन्नों की चीर्जश़ीट फाइल की गई। जिसमें सांप की तस्करी, मादक पदार्थ के इस्तेमाल के बारे में लिखा गया था।
ये भी पढ़ें- एक्टर्स के बीच हुई तिरुपति लड्डुओं के चलते लड़ाई, प्रकाश राज के ट्वीट से..
जान से मारने की धमकी-
आपकी जानकारी के लिए बता दें, की यूट्यूबर एलविश यादव ने यूट्यूब चैनल से अपने कैरियर की शुरुआत की और अब वह बड़े यूट्यूबर बन चुके हैं। उसके बाद उन्होंने बिग बॉस जीता और इसके साथ ही वह विवादों में भी रहने लगे। हाल ही में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। दिल्ली में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में एक मैच के दौरान एल्विश को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद स्टेडियम को खाली करवा दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Sexual Harassment के आरोप में कोरियोग्राफर जानी मास्टर गिरफ्तार, स्त्री टू जैसी फिल्मों..