वरुण धवन साल 2017 को अपना सबसे अच्छा साल बता सकते हैं इसकी वजह है उनकी फिल्म जुड़वा 2 का बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस करना। इससे पहले होली के मौके पर रिलीज हुई उनकी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया भी हिट रही थी और 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने में कामयाबी हासिल की थी।
दशहरे के मौके पर डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म जुड़वा 2 में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2017 की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। छुट्टियों का सीजन चल रहा है।
शायद गांधी जयंती के मौके पर फिल्म को ज्याद फायदा मिले। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 16.10 करोड़ रुपए और दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और इसने 20.55 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 36.65 करोड़ रुपए हो चुकी है। जुड़वा 2 में तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिस ने अलिश्का और समारा नाम की लड़की का किरदार निभाया है।
https://www.youtube.com/watch?v=-EBBMvSIShE&t=1s