छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बंसीलाल महतो ने विवादित बयान दिया है। दरअसल, सोमवर को छत्तीसगढ़ में एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां बीजेपी के सांसद बंसीलाल महतो मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत हुए। बंसीलाल महतो ने अपने भाषण में कहा कि ‘छत्तीसढ़ की लड़कियां टना-टन होती जा रही हैं।’ महतो के इस बयान पर विपक्ष ने सार्वजनिक रूप से माफी की मांग रखी है।
गांधी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए 77 वर्षीय सांसद ने कहा, ”राज्य खेल मंत्री भैयालाल रजवाड़े अक्सर मुझे बताते हैं कि अब मुंबई और कोलकाता की लड़कियों की जरूरत नहीं रह गई है। कोरबा और छत्तीसगढ़ की लड़कियां टनाटन होती जा रही हैं।
हालांकि महतो के बयान के बाद विपक्ष को मुद्दा मिल गया। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे, अमित जोगी भी उसी कार्यक्रम में मौजूद थे। जोगी ने ऐसी टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ”एक वेटरन सांसद द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह महिलाओं के प्रति भाजपा की मानसिकता दर्शाता है।
https://www.youtube.com/watch?v=_17Tz5Ll0OQ