गुजरात के वडोदरा में एक बीजेपी पार्षद हसमुख पटेल को मंगलवार सुबह भीड़ ने पेड़ से बांध कर पिटाई कर दी। पटेल के कपड़े फाड़ने के साथ अपशब्द भी कहे गए।
दरअसल, वडोदरा के बापोद इलाके में झुग्गी झोपड़ी बस्ती में अतिक्रमण हटाने की मुहिम को लेकर लोगों में गुस्सा था। यहां के लोगों का कहना है कि जब तक उनका पुनर्वास नहीं किया जाता और उनके रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती, उन्हें कैसे हटाया जा सकता है और ऊपर से दीवाली भी सिर पर है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने इस बारे में कई बार स्थानीय बीजेपी पार्षद हसमुख पटेल को अपनी समस्या बताई थी, लेकिन वो उन्हें राहत दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रहे थे। पटेल मंगलवार सुबह मौके पर मुआयने के लिए गए, तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया। पटेल को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा गया।
बता दें कि पटेल का नाम पहले भी विवादों में आ चुका है। स्थानीय लोग उन पर निष्क्रियता का आरोप भी लगाते रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=2leuef0889c