दीपावली के अवसर पर रेलवे दिल्ली और मुंबई के बीच एक नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन चलाकर अपने यात्रियों को नई सौगात देने जा रहा है। इसकी खास बात ये है कि इसकी रफ्तार पहले वाली राजधानी एक्सप्रेस से अधिक और किराया कम होगा।
रेलवे बोर्ड की ओर से कहा गया है कि यह विशेष ट्रेन 16 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा टर्मिनस के लिए चलेगी। दिल्ली-मुंबई के बीच बीच चल रही दो राजधानी एक्सप्रेस के मुकाबले नई ट्रेन दो घंटे कम समय में गंतव्य तक पहुंच जाएगी। साथ ही किराये में भी 600 से 800 रुपये तक कम खर्च होंगे।
रेलवे बोर्ड के सदस्य (यातायात) मोहम्मद जमशेद ने बताया, ‘यह विशेष राजधानी एक्सप्रेस प्राथमिक तौर पर तीन महीने के लिए चलेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाले इस ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से 16 जनवरी तक होगा। यह दिल्ली से हर बुधवार, शुक्रवार व शनिवार, जबकि बांद्रा से मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी। इसमें फ्लेक्सी फेयर की शर्त भी नहीं लागू होगी। ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के दो और थर्ड एसी के 12 कोच के अलावा एक पैंट्री व दो पावर कारें लगी होंगी।’
फिलहाल दिल्ली से मुंबई के बीच दो राजधानी एक्सप्रेस चल रही हैं। इसमें अगस्त क्रांति राजधानी तथा नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस शामिल हैं। इन दोनों राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करने में क्रमश: 17 और 16 घंटे लगते हैं। हालांकि दोनों में किसी का भी ठहराव बांद्रा टर्मिनस पर नहीं है। नई ट्रेन को दिल्ली से मुंबई जाने में 14 घंटे का समय लगेगा। यह ट्रेन दिल्ली से मुंबई के रास्ते में कोटा, वडोदरा तथा सूरत में रुकेगी।