बीजेपी विधायक संगीत सोम ने ताजमहल को लेकर एक विवादित बयान दिया है जिसमें उन्होनें कहा कि यूपी की बीजेपी सरकार देश के इतिहास से बाबर, अकबर और औरंगजेब की कलंक कथा को इतिहास से निकालने का काम कर रही है।
मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने कहा, ‘ताजमहल को गद्दारों ने बनवाया था इसलिए इसका इतिहास में जिक्र नहीं होना चाहिए। ताजमहल बनाने वाले ने अपने पिता को कैद कर डाला था। देश का इतिहास अब तक बिगड़ा हुआ था जिसे सुधारने का काम बीजेपी कर रही है.’
रविवार को मेरठ के सिसौली गांव में राजा अनंगपाल तोमर की प्रतिमा का अनावरण करते हुए संगीत सोम ने यह बातें कहीं थी।
आपको बता दें कि पिछले दिनों विश्व प्रसिद्ध ताजमहल को उत्तर प्रदेश टूरिज्म बुक में जगह नहीं दी गई थी। जिसे लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार की काफी आलोचना हुई थी। जिसके बाद सरकार की ओर से मामले में सफाई पेश करते हुए कहा गया कि ताजमहल देश की धरोहर है।
https://www.youtube.com/watch?v=C4PI7-W6L0Q