केरल में एंबुलेंस का रास्ता रोकने की वजह से एक कार ड्राइवर का चालान किया गया। इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया में जारी किया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार में सवार व्यक्ति एंबुलेंस को आगे निकलने नहीं दे रहा है। इस वजह से एंबुलेंस कई जगह जाम में फंसती नजर आ रही है।
आपको बता दें कि इस एंबुलेंस के जरिए गंभीर हालत में एक तुरंत जन्मे बच्चे को ले जाया जा रहा था। अलुवा रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस ने बेशर्म ड्राइवर का लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। यह घटना दिवाली से एक दिन पहले 18 अक्टूबर की है।
दरअसल केरल के शहर पेरंबवूर में प्राइवेट अस्पताल में जन्मे एक बच्चे की तबियत काफी खराब हो गई थी। उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद उसे एंबुलेंस में कलमसेरी के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। हालांकि पेरंबवूर से कलमसेरी जाने के दौरान आरोपी कार ड्राइवर की वजह से काफी दिक्कतें आईं। जारी हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी ड्राइवर एंबुलेंस को आगे निकलने नहीं दे रहा है और बार बार उसका रास्ता रोक रहा है। इस वजह से बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=UrvR0O5eadE
