यूपी के संभल में आयोजित कल्कि महोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां कल्कि महोत्सव में शिरकत करने पहुंची। कल्कि महोत्सव के मंच पर राधे मां ने हाथ में त्रिशूल थामकर ऐसा डांस किया कि सब देखते रह गए।
दरअसल संभल में थाना असमोली के ऐचोड़ा कम्बोह में चल रहे कल्कि महोत्सव में दूसरे दिन राधे मां पहुंची। राधे मां ने मंच पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान उनके भक्तों ने उनके ऊपर फूल भी बरसाए। राधे माँ ने दमा दम मस्त कलंदर जैसे अन्य गीतों पर जमकर डांस किया। गाने पर डांस को लेकर राधे मां ने कहा कि मैं अभी काफी जवान हूं, इसलिए लोग मुझ से जलते हैं।
https://youtu.be/zbJgiXF5z6c