मल्लिका दुआ और अक्षय कुमार की कॉन्ट्रोवर्सी फिलहाल थमती नहीं नज़र आ रही। हालांकि भले ही गलत कारणों से ही सही लेकिन यह कॉमिडी शो इन दिनों काफी सुर्खियों में है। पिछली बार लंबा चौड़ा बयान जारी करते हुए ट्विंकल खन्ना ने अपने पति का समर्थन करते हुए कहा था कि हंसी मजाक को उसके सही संदर्भ में लेना चाहिए। अब एक बार फिर इस पूरे मामले पर ट्विंकल ने कुछ मजाकिया ट्वीट किए हैं।
ऐक्ट्रेस से लेखिका बनीं ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा, ‘मैं ये दो बकवास जोक शेयर करने से खुद को रोक न सकी और बस इसे यहीं खत्म करना चाहती हूं। पहला जोक था, ‘अक्षय कुमार की पसंदीदा कार कौन सी है? बेल गाड़ी’ और दूसरा जोक, ‘अक्षय कुमार मस्जिद क्यों जाते हैं? वह दुआ सुनना चाहते हैं।’
यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो में प्रतियोगी श्याम रंगीला की परफॉर्मेंस के बाद अक्षय ने मल्लिका पर कॉमेंट किया। दरअसल, शो का नियम है कि जब कोई प्रतियोगी अच्छा परफॉर्म करता है तो उसके लिए ऊपर लगा घंटा बजाया जाता है। इसे बजाने के लिए अक्षय के अलावा शो के बाकी जज भी ऊपर चढ़े। इस दौरान जब मल्लिका घंटा बजाने के लिए आगे बढ़ीं तो अक्षय ने कहा, ‘मल्लिका जी आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।’