फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी जब मथुरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचीं तो वहां उनका सामना एक बेकाबू सांड से हो गया। बेकाबू सांड को सुरक्षाकर्मियों ने भगाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह तब भी हेमा के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
दरअसल सांसद हेमा मालिनी बुधवार शाम को मथुरा स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंची थीं। स्टेशन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई और यात्रियों की सुविधाओं को परखा। हेमा मालिनी जब स्टेशन का मुआयना कर बाहर निकल रही थी, तभी वहां एक आवारा सांड आ गया।
सांड के सामने से आते ही सुरक्षाकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और वे सांड को हेमा मालिनी की तरफ आने से रोकने की कोशिश करने लगे। सुरक्षाकर्मियों के लाख रोकने के बाबजूद भी सांड नहीं रुका और वह हेमा मालिनी की तरफ भागने लगा। बड़ी मुश्किल से एक तरफ होकर हेमा मालिनी ने अपने आप को सांड के हमले से बचाया। सांड भीड़ को चीरता हुआ प्लेटफॉर्म पर पहुंच गया। आपको बता दें कि हेमा मालिनी मथुरा स्टेशन को कृष्णा थीम पर विकसित करना चाहती हैं। इसी सिलसिले में वह निरीक्षण के दौरान रेलवे के अधिकारियों से मिलीं।
https://www.youtube.com/watch?v=h73rNF2JCjk