Apple आईफोन X की भारत में सेल 3 नवंबर से शुरू हो चुकी है। आईफोन प्रेमी इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। आईफोन के देश में बहुत से दीवाने हैं लेकिन क्या आपने किसी की इतनी दीवानगी देखी है कि वह अपना नया आईफोन लेने के लिए बैंड बाजे के साथ घोड़े पर सवार होकर स्टोर पहुंच जाए। ऐसा ही कुछ मुंबई में देखने को मिला जहां पर महेश पल्लीवल नाम का युवक घोड़े पर सवार होकर अपना आईफोन X लेने पहुंचा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, महेश शाम को अपने घर से घोड़े पर सवार होकर हरी निवास सर्किल की तरफ बढ़ा। महेश के साथ-साथ बैंड बाजे वाले चल रहे थे। यह नजारा ऐसा लग रहा था कि मानों किसी की बारात निकल रही हो। आस-पास के लोगों को पहले समझ नहीं आया कि आखिर ये क्या हो रहा है लेकिन जब लोगों को घोड़े के साथ में चल रहे कुछ लोगों के हाथ में आई लव आईफोन X लिखे हुए बैनर दिखाई दिए तब उन्हें पूरा मामला सामझ आया।
इसी बीच कई लोग इस काफिले का वीडियो बनाने लगे और ऐसे ही यह काफिला अपनी मंजिल यानि की एप्पल स्टोर जा पहुंचा। स्टोर पहुंचने के बाद भी महेश फोन लेने के लिए घोड़े से नीचे नहीं उतरा बल्कि स्टोर के मालिक आशीष ने बाहर आकर बहुत ही सम्मान के साथ महेश के हाथों में आईफोन X थमाया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=Um10doTzf5w