मय्यत में शामिल होने की जल्दी में एक महिला डॉक्टर को वीवीआइपी कल्चर के चलते समय पर होने के बावजूद भी लंबा इंतजार करना पड़ा। महिला डॉक्टर इंफाल एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट के टेक ऑफ का इंतजार कर रही थी। लेकिन केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस की यात्रा के चलते यात्री विमान को रीशेड्यूल कर दिया गया।
एयरपोर्ट पर वीवीआईपी के आगमन के शेड्यूल की वजह से विमान में देरी हुई इस बात पर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर था। अल्फोंस को एयरपोर्ट पर देखते ही महिला बिफर पड़ी। महिला ने केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस को जमकर खरी खोटी सुनाई। महिला ने मंत्री को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास कराते हुए विमान में देरी का कारण पूछा। महिला ने अल्फोंस से लिखित में देरी का कारण बताने को भी कहा। बता दें कि महिला डॉक्टर को किसी अपने के शव को देखने के लिए पटना जाना था। वो मंत्री से रो-रो कर कह रही थी कि अगर वह समय से नहीं पहुंची तो शव से दुर्गंध आने लगेगी। इसका जिम्मेदार कौन होगा?
https://www.youtube.com/watch?v=3WeJPZkqmkU