डीयू के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज का नाम बदलकर वंदे मातरम करने पर छिडे विवाद में अकाली दल की नेता और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उघोग मंत्री हरसिमरत कौर बादल भी कूद पडी हैं। बादल का कहना है कि ये अस्वीकार्य और चौंकाने वाला है। उन्होंने कहा जो व्यक्ति नाम बदलने के लिए उत्सुक है वो पहले अपना नाम बदल ले। वो चाहे तो अपना और अपनी संपत्ति का जो चाहे नाम रखे। लेकिन आप किसी और की विरासत को नहीं छीन सकते।
आपको बता दें कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी ने इविनिंग कॉलेज का नाम बदलकर वंदेमातरम करने का फैसला किया था। जिसके बाद नाम बदलने को लेकर विवाद गरमा गया। वहीं इसी मसले पर गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन अमिताभ सिन्हा ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है कि इस फैसले पर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।
अकाली दल का कहना है कि दयाल सिंह ने एक ट्रस्ट बनाकर अपनी जमीन कॉलेज के नाम की थी। अब उसी जमीन के टुकड़े कर उनका नाम हटाकर इसे वंदेमातरम कर देना ठीक नहीं है।
अकाली दल का कहना है कि दयाल सिंह का नाम हटाना उचित नहीं है। जबकि अमिताभ सिन्हा की दलील है कि कानूनी प्रक्रिया के तहत ही कॉलेज का नाम बदला गया है। इसमें किसी को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए।