यूपी पुलिस की गुंडागर्दी का एक और मामला सामने आया है। जहां पुलिसकर्मी स्थानीय चुनाव से ड्यूटी खत्म करके होटल पहुचें और रुम देने की बात कहीं। जब मैनेजर ने रूम खाली न होने की बात कही तो नशे में धुत सिपाहियो ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है
वीडियो में पांच-छह पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी जबरन होटल कर्मचारी को रूम में ले जाने की कोशिश कर रहे है। और उसके साथ मारपीट कर रहे है। आप को बता दे कि लखनऊ के होटल में सिविल ड्रेस पहकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कर्मचारी से महज इसलिए बुरी तरह मारपीट की क्योंकि उसने होटल में रूम खाली ना होने की बात कही थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिसकर्मी कथित तौर पर कर्मचारी के साथ मारपीट कर रहे हैं।
वहीं मामले में विवाद बढ़ता देख अब लखनऊ के आलमबाग में सर्किल ऑफिसर संजीव कुमार सिंह ने बयान दिया है कि घटना को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। छानबीन पुरी होने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/watch?v=W7ZWJ__V-kQ&t=1s