भारत में जल्द ही Renault अपनी 7 सीटर KWID ला रही है। यह एक MPV ना होकर स्टेशनवैगन (साधारण से लंबी कार) कार होगी। लंबाई में यह कार करीब 4-मीटर की होगी। माना जा रहा है कि यह Datsun Go+ जैसी हो सकती है।
Kwid भारत में रेनो की सबसे सक्सेसफुल कार रही है। अपनी लॉन्चिंग के बाद इसकी 2 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। इस कार में 2इंजन के विकल्प मिलेंगे और दोनों ही 3 सिलिंडर पेट्रोल यूनिट के साथ जोड़े गए हैं। छोटे वर्जन में 800 सीसी और बड़े वर्जन में1000 सीसी का इंजन लगा होगा। 1000 सीसी वाला इंजन 67 बीएचपी की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा।
कंपनी अन्य कारों को भी इसी प्लेटफॉर्म पर तैयार करने की योजना बना रही है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मौजूद होंगे। माना जा रहा है कि कार को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपए हो सकती है।