तमिलनाडु में पूसरिपलायम के अदिककालमैन मंदिर से एक आनोखी रस्म की वीडियो सामने आयी है। जिसमें कुछ लोग नाचते हुए और खुद को रस्सी से पिटते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ भक्त अपने गले में माला पहने ढोल की धुन पर नाच रहे हैं साथ ही खुद को रस्सी से चोट मार रहे हैं। इस दौरान एक भक्त घायल भी हो जाता है। जिसे वहां मौजूद लोग उठाकर ले जाते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह रस्म एक हिंदू देवी अदिकाला अम्मन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए निभाई जाती है और देवी अदिकाला को काली देवी का भी एक रूप माना जाता है। ग्रामीणों के अनुसार यह रसम पिछले 800 सालो से निभाई जा रही है। इस रिवाज़ में ज्यादातर पुरूष हिस्सा लेते हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=zH78p4a_Ym4