अपनी बोल्ड फिल्मों से बॉलिवुड में मशहूर हुईं ऐक्ट्रेस मल्लिका शेरावत के बारे में एक चौंकाने वाली खबर आई है। हाल ही में खबरें आई है कि मल्लिका के पास मकान का किराया देने के लिए भी पैसे नहीं है। जिसके चलते मल्लिका और उनके फ्रेंच बॉयफ्रेंड को माकन मालिक ने फ्लैट से निकाल दिया है।
खबरों के मुताबिक मल्लिका और उनके बॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स पेरिस में एक अपार्टमेंट में साथ रहते थे। दोंनो को घर का 80 हजार यूरो यानी 64 लाख रुपए घर का किराया देना था जो कि वो जमा नहीं कर पाए जिसकी वजह से उनके मकान मालिक ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया है।
आपको बता दें कि मल्लिका पेरिस के 16th arrondissement एरिया में रहती हैं, जो कि बेहद पॉश एरिया माना जाता है। वहीं घर से निकाले जाने की खबर के बाद मल्लिका ने भी ट्वीट कर इस बारे में सफाई दी है। मल्लिका ने ट्वीट कर लिखा, ‘कुछ मीडिया को लगता है कि पेरिस में उनके पास फ्लैट है। तो ये पूरी तरह से गलत है। अगर किसी ने दान दिया है, तो मुझे पता भेज दे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 में दोनों का तलाक भी हो गया था। तब से लेकर अब तक मल्लिका सिंगल हैं। लेकिन पिछले काफी दिनों से मल्लिका ब्वॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स को डेट कर रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=RfIMfQqm1nU