छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक वीडियो सामने आई है। जहां शॉपिंग मॉल में आई एक युवती से पार्किंग में स्कूटी खड़ी करने को लेकर गार्ड से विवाद इतना बढ़ा कि वहां पर मैनेजर पहुंच गया और उसने युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरी घटना को वहां मौजूद युवती के दोस्त ने अपने फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो में शॉपिंग मॉल का मैनेजर युवती को थप्पड़ मारता नजर आ रहा है। जिसके बाद युवती भी पीछे नहीं रहती और जवाबी तौर पर उसने भी मैनेजर को थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद वहां मौजूद युवती के दोस्त को पूरी घटना का वीडियो बनाता देख मैनेजर ने मोबाइल छीन लिया।
दोनों का विवाद आजाद चौक थाने पहुंचा, जहां दोनों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। आखिरकार मामला समझौते के बाद निपट गया। जानकारी के मुताबिक पार्किंग में स्कूटी खड़ी करने को लेकर वहां तैनात गार्ड से युवती की बहस हो गई थी। उसने गार्ड को स्कूटी खड़ी करने को कहा तो उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद वहां मैनेजर पहुंच गया और गार्ड का पक्ष लेते हुए युवती को समझाने की कोशिश की तो युवती ने मैनेजर का आईडी कार्ड मांगा जिसे लेकर विवाद बढ़ गया। इस बीच आपा खो बैठे मैनेजर ने युवती को थप्पड़ जड़ दिया।