संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ के बाद.. अब सलमान खान की फिल्म ‘टाईगर जिंदा है’ के पोस्टपोंड होने की भी खबरें आ रही हैं। दरअसल, सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं से साफ कहा है कि अगर आप फिल्म का सर्टिफिकेट चाहते हैं.. तो 68 दिनों पहले फिल्म बोर्ड के पास जमा करना होगा।
ऐसे में दिसंबर में रिलीज होने वाली हर फिल्म पर तलवार लटकती दिख रही है। वहीं, बोर्ड अपने फैसले पर काफी कड़े तौर पर अड़ी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि टाईगर जिंदा है फिल्म 2018 जनवरी तक रिलीज हो।
साफ है.. कि दिसंबर में पद्मावती और टाईगर जिंदा है जैसी बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं.. तो बॉक्स ऑफिस को काफी ज्यादा नुकसान होने वाला है। 2017 वैसे भी कमाई के मामले में काफी ठंडा रहा .. और सभी की नजरें इन दो फिल्मों पर ही टिकी थी। पद्मावती और टाईगर जिंदा है.. दोनों फिल्मों से 300, 300 करोड़ बॉक्स ऑफिस की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन अब लगता है कि 2017 को यह भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उम्मीद है 2018 में दोनों फिल्में अच्छी कमाई कर ले जाएं।
https://www.youtube.com/watch?v=0qtetUPAs_A