वाहन कंपनी TVS जल्द अपना नया स्कूटर भारत में लांच करने जा रही हैं। कंपनी ने इस स्कूटर का नाम स्कूटर डैज़ रखा हैं। सूत्रों के मुताबिक इस स्कूटर को कंपन नें फ्यूल इंजैक्टेड एवं कार्बोरेटेड सहित दोनों वर्जनों में बनाया हैं। TVS के स्कूटर डैंज में कंपनी ने110cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन शामिल किया है, जोकि 8.57 bhp की पावर और 8.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।
TVS के स्कूटर डैज़ को कंपनी नें बेहद आकर्षक लूक दिया हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में, ट्रैंडी ग्राफिक्स को शामिल कर, युवाओं को खिंचने की कोशिश की हैं। इस स्कूटर में कंपनी नें 14-इंच के बड़े व्हील्स, टैलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में सिंगल शॉकअप को शामिल किया है। इस स्कूटर का वजन सिर्फ 93KG है। TVS ने इस स्कूटर की लांचिग को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नही की हैं। सूत्रों की मानें तो स्कूटर डैंज की कीमत अनूमानित 55,000 रुपए से 60,000 रुपए के बीच है।