बाईक चोर आजकल कितनी तेजी से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। बाईक चोरी की एक ऐसी ही ताजा घटना दिल्ली के तिलक नगर से सामने आई है।यहां स्टार इमैजिंग पैथ लैब के सामने खडी एक मरीज की बाईक को चोरों ने महज 10 सेकेंड में चुरा लिया। चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में दिख रहा है कि मफलर बांधे दो लोग आते हैं। एक बाईक के सामने खडा हो जाता है और दूसरा बाईक पर बैठकर इस कद्र चाबी लगाने लगता है मानो ये बाईक उसी की हो। चोर महज 10 सेकेंड में बाईक का लोक तोड उसे स्टार्ट कर अपने साथी को बैठा रफू चक्कर हो जाता है। मामले में पुलिस कार्यवाही करने का भरोसा तो दे रही है लेकिन कुछ होता नजर नहीं आ रहा।
https://www.youtube.com/watch?v=2eSyWDUxl38